हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार पर गरजे महात्यागी , पंखाजूर में हिन्दू संघठन के हजारों पदाधिकारी रहे मौजूद

हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार पर गरजे महात्यागी , पंखाजूर में हिन्दू संघठन के हजारों पदाधिकारी रहे मौजूद
रायपुर : – छत्तीसगढ़ का कांकेर जिला बंगाली समाज का प्रमुख गढ़ के रूप में जाना जाता है जहाँ कांकेर के पंखांजूर में हिन्दू संगम कार्यक्रम आयोजित किया हिन्दू संगम के इस आयोजन में दूर दूर से हिन्दू संघठन के 20 हजार से ज्यादा लोग एकत्र हुए इस सभा मे छत्तीसगढ़ समेत मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से भी शिरकत करने आये .
हिन्दू संगम के इस आयोजन को संबोधित करते हुए संत बालक राम दास ने कहा कि यह समय हिन्दुओ को जागने का समय है लोगो मे क्रांति की चिंगारी डालते संत श्री कहते है कि जिस तरह से देश मे हिन्दुओ की संख्या घटती जा रही है यह चिंतन का विषय है आये दिन कही न कही हिन्दुओ पर अत्याचार की खबरे सुर्खिया बटोर रही है यह चिंतन के साथ साथ निंदनीय भी है सभी हिन्दुओ और सामाजिक पदाधिकारियों को चाहिए कि वह हिंदुत्व एकता को मजबूत करें
आज जिस तरह से बांग्लादेश के हालात है इस पर भी संत श्री ने अपनी चिंता जाहिर की और गरजते हुए कहा कि कल तक हमारे टुकड़ो पर पलने वाला और हमारे अहसानो पर जीवित रहने वाला देश हमको ही ललकार रहा है बांग्लादेश में हिन्दुओ की स्तिथि क्या है यह कही छुपा हुआ नही है अगर हिन्दुओ पर इसी तरह से अत्याचार होगा तो हमे एकजुट होकर इसका सामना करना है
यह हालात मसलन बांग्लादेश में ही नही छत्तीसगढ राज्य में भी हिन्दू अत्याचार की धमक आ गई है जैसे लव जिहाद , हिन्दू धर्मातरण , आदिवासी समाज को हिन्दू नही है कहकर बरगलाने वाले लोग भी बढ़ते जा रहे है उनपर श्री संत से कहा कि राज्य के समय बदल चुका है यदि अब कोई विधर्मी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो उसे मुआफ़ नही किया जाएगा और जिसके इस तरह से मंसूबे है वह जान ले अगर हिन्दू एकता पर प्रहार किया जाएगा तो बर्दास्त नही किया जाएगा .
संत श्री ने उपस्थित हिन्दू संगम में आये पदाधिकारियों को श्री जामडी पाटेश्वर धाम का निमंत्रण भी दिया इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद भोजराम नाग भी उपस्तित रहे .