नौकरी दिलाने व ज्यादा ब्याज का लालच देकर धोखाधड़ी, सत्यकाम फाउंडेशन के महाप्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रायपुर। बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर सुरक्षा निधी लेने व गांव गांव में महिला समुह बनवाकर ज्याद ब्याज का लालच देकर लेने और फिर उसे न लौटाने के मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने सत्यकाम फाउंडेशन के महाप्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
बताया गया है कि फाउंडेशन का मुख्यालय पुरानी बस्ती इलाके के भैया तलाब के पास सुभाष नगर में स्थित है, जहां पर बी कुमार, पीके निराला, आरएस पासवान और अन्य उसका संचालन करते हैं। 2022 से संचालित संस्थान के द्वारा प्रदेशभर के बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने का ऑफर देकर उनसे सुरक्षा निधि जमा कराकर ज्वाइनिंग करा एजेंट नियुक्त किया गया था। जहां इन युवाओं को गांव-गांव में महिला समुह बनाने और समुह की महिलाओं पैसा जमा कराने का काम दिया जाता था। जो कम्पनी द्वारा समुह से जमा राशि को बैंक से ज्यादा ब्याज मिलने का प्रलोभन देकर जमा कराए जाते थे। जहां पर नियोक्ता द्वारा इस राशि का गबन कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक इस मामले मे सत्यकाम फाउंडेशन के द्वारा रायपुर, महासमुंद, धमतरी, सरगुजा, सूरजपुर और अन्य जिलों में सैकड़ों युवाओं को झांसे में लेकर समुह की महिलाओं से प्राप्त राशि लेकर वापस देने से मुकर गए। इसकी शिकायत सूरजपुर निवासी ममता रजवाड़े ने राजधानी आकर पुरानी बस्ती थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत पर सत्यकाम फाउंडेशन के बी कुमार, पीके निराला आर एस पासवान और अन्य के खिलाफ 420, 34 का अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी कर जांच शुरू कर दी है।
पुरानी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कुमार कश्यप ने बताया कि मामले में सत्यकाम फाउंण्डेशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। प्रथम दृष्या में पाया गया कि संस्था के द्वारा युवाओं को प्रतिनिधि नियुक्त कर समुह की महिलाओं से करोड़ों की धोखाधड़ी की है। फिलहाल अभी कुछ कहा नहीं जा सकता मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में थाना प्रभारी ने अपील की है कि सत्यकाम फाउंण्डेशन के माध्यम से धोखाधड़ी के शिकार हुए लोग थाना आकर अपना शिकायत दर्ज कराए ताकि दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *