56.890 किलो गांजा के साथ ग्लैंजा कार सवार 2 आरोपी गिरफ्तार

केशकाल। केशकाल पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग के ग्लैंजा कार क्रमांक सीजी 4 पीएच 5111 में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर एनएच 30 से उडि़सा से जगदलपुर की रास्ते होकर रायपुर की ओर आ रहा है। सूचना पर थाने के सामने चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की सघन जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान मुखबीर के बताये अनुसार एक सफेद रंग के ग्लैंजा कार क्रमांक सीजी 4 पीएच 5111 में दो व्यक्ति चेक पोस्ट पहुंचे। उन्हें रोककर ड्राईवर से पूछताछ करने पर अपना नाम मिथलेश पटेल पिता जीधन पटेल बिलासपुर एवं बाजू में बैठे व्यक्ति विवेक शांग पिता देवेन्द्र शांग दुर्ग का रहने वाला बताये।
उक्त वाहन की जांच करने पर डिक्की में छुपाकर रखा हुआ भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 27 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 56.890 किलोग्राम गांजा प्राप्त हुआ। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 3 लाख 41 हजार 340 सौ रूपये एवं ग्लैंजा कार क्रमांक सीजी 4 पीएच 5111 किमती लगभग 5 लाख कुल किमती आठ लाख ईकचालीस हजार तीन सौ चालीस रूपये आंकी गई है। मामले में कायर्वाही करते हुए आरोपीगण के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 ख के तहत कायर्वाही कर आरोपी मिथलेश पटेल पिता जीधन पटेल एवं विवेक शांग को गिरफ्तार कर कार्यवाही उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *