रायपुर दक्षिण में 11 बजे तक 18.73 प्रतिशत मतदान, वोट करने उमड़ी भीड
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। रायपुर दक्षिण की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है और सुबह 11 बजे तक 18.73 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 2 लाख 71 हजार से ज्यादा मतदाता अपने वोट की ताकत दिखाएंगे।