क्रशर प्लांट के 2 वर्करों की बेरहमी से पिटाई करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, संचालक समेत 6 की तलाश जारी

बलरामपुर। बरियों चौकी अंतर्गत ग्राम भिलाईखुर्द स्थित क्रशर प्लांट के 2 वर्करों पर डीजल चोरी का आरोप लगाकर क्रशर संचालक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बेरहमी से मारपीट की थी। उनके हाथ-पैर को पाइप के सहारे बांधकर अद्र्धनग्न हालत में पीटा गया था। इस मामले में पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने 7 आरोपियों पर नामजद समेत अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं क्रशर संचालक समेत 6 अब भी फरार हैं जिसकी तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि ग्राम बघिमा निवासी विनोद सारथी पिता बलदेव सारथी 25 वर्ष एवं ग्राम भेलाईखुर्द निवासी वरुण शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा 30 वर्ष ने 7 नवंबर को बरियों चौकी में अपने साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 4 नवंबर की सुबह लगभग 10 से 11 बजे के बीच सिंघल क्रशर का मुंशी संजय प्रधान अपने साथियों डॉक्टर, रविशंकर, जेपी यादव, मोनू दास, रामलाल व दीपक अग्रवाल के साथ प्लांट में पहुंचा था। इसके बाद उनके कपड़े उतरवाकर अद्र्धनग्न हालत में हाथ-पैर को रस्सियों से पाइप के सहारे बांधकर लात, जूते व पाइप से मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने 7 नामजद समेत अन्य आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की। इसी क्रम में शनिवार को मारपीट में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें सूरजपुर जिले के कल्याणपुर लटोरी निवासी रविशंकर यादव पिता दलगर यादव 22 वर्ष, बलरामपुर जिले के बरियों चौकी अंतर्गत ग्राम भेलाई खुर्द निवासी आंनद बिसी पिता पांडव बिसी 35 वर्ष, बरियों चौकी अंतर्गत ग्राम बादा निवासी मनोज यादव पिता रामलखन 38 वर्ष व सरगुजा के धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़ौली के नवापारा निवासी अनिल कुमार पिता गोविंद राम शामिल हैं।










