डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग में 140 खिलाड़ियों ने किया पंजीयन, ऑक्शन 4 को

पेंड्रा। शिक्षक मैत्री समूह की ओर से डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग का आयोजन जनवरी माह में किया जा रहा है जिसके पंजीयन के लिए लिए 31 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। अंतिम तिथि तक 140 अधिकारी कर्मचारियों ने इस डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पंजीयन किया है। इन पंजीकृत खिलाड़‌यिों का ऑक्शन के माध्यम से चयन करते हुए 8 अलग-अलग टीम में चयन किया जाएगा व लीग मैच की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। डीपीएल को लेकर सभी में अलग स्तर का उत्साह है। इस प्रतियोगिता की आठ टीम के नाम और उसके ऑनर भी तय किए गए। प्रतियोगिता को आईपीएल की तर्ज पर रोचक बनाने का प्रयास किया गया है। आठ टीम के नाम और उनके ऑनर इस प्रकार है- पेंड्रा सुपर किंग्स ऑनर टीका मराबी, मरवाही इंडियन्स ऑनर अमरीक सिंह, कोटमी किंग्स ऑनर अरविन्द शुक्ला, केवची नाईट राइडर ऑनर चंद्र प्रकाश रामा, लालपुर लीजेंड ऑनर प्रदीप यादव, बस्ती बगरा ब्लास्टर गुप्ता, पदगवां पंथर ऑनर प्रवीण कौशिक, गौरैला फाइटर्स ऑनर भूपेंद्र कुरें होंगे। प्रतियोगिता में हर एक टीम को 3 लीग मैच खेलने का अवसर प्राप्त होगा। प्रतियोगिता के लाइव टेलीकास्ट व लाइव स्कोरिंग की भी व्यवस्था होगी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार कगे रूप में 31000 रूपए व ट्रॉफी, द्वितीय 21000 रूपए व ट्रॉफी, तृतीय 11000 रूपए व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। साथ ही बेस्ट बल्लेबाज, गेंदबाज, फिल्डर के साथ फेयरप्ले टीम को नगद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। पंजीकृत खिलाडियों का ऑक्शन 4 जनवरी को होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *