दो दिन में 12 लोग बने पागल कुत्ते के शिकार

कोरबा। हरदीबाजार क्षेत्र में दो दिन के भीतर कुत्तों ने करीब 12 लोगों को काट दिया जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कोई भी इन कुत्तों से सुरक्षित नहीं है।
बताया जाता है कि एक पागल कुत्ता हरदीबाजार बस स्टैंड के आसपास लगातार लोगों को निशाना बना रहा है। इसी तरह हॉस्पिटल रोड क्षेत्र में भी एक व्यक्ति को पागल कुत्ते ने काटा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ. युधेश सांडे ने बताया कि पिछले दो दिनों में एक दर्जन से अधिक लोग कुत्ते के काटने के शिकार हुए हैं। सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।










