विचाराधीन कैदी जिला अस्पताल से फरार

जांजगीर-चांपा। ठगी के मामले में 28 अक्टूबर 2025 को नवागढ़ पुलिस ने आरोपी पंचराम निषाद को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया था। कुछ दिन पहले उसके हाथ में फैक्चर होने के कारण उसे जिला जेल से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां से आरोपी पंचराम निषाद सिपाही को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के फरार होने की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस कप्तान ने आरोपी को ढूढऩे के शख्त निर्देश पुलिस को दिए है।










