45वीं NTPC जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता : इंडियन राउंड में उत्तर प्रदेश टॉप पर, झारखंड और असम का शानदार प्रदर्शन

00 पुरुष इंडिविजुअल एलिमिनेशन राउंड में छत्तीसगढ़ के विक्रम राज ने जीता सिल्वर मैडल
00 सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर किया सम्मानित
रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित 45वीं NTPC जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के इंडियन राउंड में देश के विभिन्न राज्यों के युवा तीरंदाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता की मेडल टैली में उत्तर प्रदेश सबसे सफल राज्य बनकर उभरा, जबकि झारखंड, असम और राजस्थान के खिलाड़ियों ने भी कई पदक अपने नाम किए।
पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश का दबदबा
पुरुष इंडियन राउंड की 30 और 40 मीटर स्पर्धाओं में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार निरंतरता दिखाई।
40 मीटर पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश के शुभम ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि असम के श्याम कानू राभा को सिल्वर और उत्तर प्रदेश के मनीष को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
30 मीटर पुरुष वर्ग में भी शुभम (उत्तर प्रदेश) ने गोल्ड जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। सिल्वर रणविजय यादव (उत्तर प्रदेश) और ब्रॉन्ज चंदरमोहन सोरेन (झारखंड) के खाते में गया।
पुरुष इंडिविजुअल एलिमिनेशन राउंड में असम के श्याम कानू राभा ने गोल्ड मेडल हासिल किया। छत्तीसगढ़ के विक्रम राज को सिल्वर और झारखंड के कुलदीप महतो को ब्रॉन्ज मेडल मिला, जो मेज़बान राज्य के लिए भी गर्व का क्षण रहा।
महिला वर्ग में झारखंड और राजस्थान का शानदार प्रदर्शन
महिला वर्ग में झारखंड और राजस्थान की तीरंदाजों ने मजबूत दावेदारी पेश की।
40 मीटर महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की वेदाक्षी तोमर ने गोल्ड जीता, जबकि झारखंड की बेबी कुमारी को सिल्वर और लक्ष्मी कुमारी (झारखंड) को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
30 मीटर महिला वर्ग में राजस्थान की प्रतिभा कंडारा ने गोल्ड पर निशाना साधा। असम की हिमानी बसुमतारी को सिल्वर और झारखंड की बेबी कुमारी को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ।
महिला इंडिविजुअल एलिमिनेशन राउंड में भी राजस्थान की प्रतिभा कंडारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। हरियाणा की पायल को सिल्वर और झारखंड की बेबी कुमारी को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
टीम और मिक्स्ड टीम में भी कड़ा मुकाबला
टीम और मिक्स्ड टीम इंडियन राउंड मुकाबलों में उत्तर प्रदेश, झारखंड, मणिपुर, तेलंगाना और राजस्थान की टीमों ने दमदार खेल दिखाया। कई मुकाबले बेहद करीबी रहे, जिससे प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर रहा।
कुल मिलाकर ये राज्य रहे सबसे आगे
इंडियन राउंड की मेडल टैली पर नजर डालें तो—
उत्तर प्रदेश – सर्वाधिक गोल्ड और कुल पदकों के साथ शीर्ष पर
झारखंड – महिला और टीम इवेंट्स में मजबूत प्रदर्शन
असम और राजस्थान – व्यक्तिगत स्पर्धाओं में प्रभावशाली मौजूदगी
राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में युवा तीरंदाजों के प्रदर्शन ने यह साफ कर दिया कि भारतीय तीरंदाजी का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल हाथों में है। अंत में समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत उपस्थित अन्य अतिथियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे राष्ट्रीय आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और भारतीय तीरंदाजी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *