एनएबी हीरापुर में दृष्टिबाधित बच्चों ने प्रस्तुत किया विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम

रायपुर। रजत जयंती के उपलक्ष्य में एनएबी हीरापुर में अध्ययनरत दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी असाधारण प्रतिभा का परिचय देते हुए ब्लाइंड चेस, गीत-संगीत एवं विविध रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से रजत जयंती का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दृष्टिबाधित बच्चों की प्रतिभा और क्षमताओं को समाज के समक्ष प्रस्तुत करना, उन्हें प्रोत्साहित करना तथा आत्मविश्वास से आगे बढऩे के लिए मंच प्रदान करना रहा। बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि दृष्टिबाधित बच्चे किसी भी प्रकार से कम नहीं हैं और उचित अवसर एवं मार्गदर्शन मिलने पर वे हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकते हैं।
समाज कल्याण विभाग, जिला रायपुर द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे विशेष आवश्यकता वाले बच्चों में आत्मविश्वास का विकास हो तथा उनके सर्वांगीण विकास को निरंतर प्रोत्साहन मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *