सीनियर पुरुष वर्ग में विशाल, जुनियर बालक वर्ग में अर्जुन, जुनियर एवं कैडेट बालिका वर्ग में समाया तथा कैडेट बालक वर्ग में हर्षवर्धन बने विजेता

रायपुर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से दिनांक 04 से 07 नवंबर 2025 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित 23वीं स्टेग ग्लोबल छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2025 में कल अंतिम दिन सीनियर पुरुष एकल वर्ग तथा जुनियर (अंडर-17) एवं कैडेट (अंडर-13) बालक एवं बालिका एकल वर्ग संपन्न हुयी।
उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में आयोजन सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी कि कल सीनियर पुरुष एकल वर्ग तथा जुनियर (अंडर-17) एवं कैडेट (अंडर-13) बालक एवं बालिका एकल वर्ग प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया रायपुर के सहायक महाप्रबंधक सुनित कुमार राणा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग के पूर्व इंटरनेशनल टेबल टेनिस खिलाड़ी पंकज सतपती जी ने किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव सार्थक शुक्ला, अयोजन सचिव विनय बैसवाड़े, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया रायपुर केमुख्य प्रबंधक पंकज कुमार वर्मा, मुख्य निर्णायक विमल नायर एवं प्रदीप जोशी उपस्थित थे। मंच संचालन एन.जे. राव ने किया।
सीनियर पुरुष वर्ग:- विजेता – विशाल डेकाटे (रायपुर), उपविजेता – अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर) 4-2
यूथ अंडर-17 (जुनियर) एकल बालक वर्ग:- विजेता – अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर), उपविजेता – आर्यन कुमार सिंह (रायपुर) 3-0
यूथ अंडर-17 (जुनियर) एकल बालिका वर्ग:- विजेता – समाया पांडे (रायपुर), उपविजेता – वेदी कछवाहा (रायपुर) 3-2
यूथ अंडर-13 (कैडेट) एकल बालक वर्ग:- विजेता – हर्षवर्धन सिंह (बिलासपुर), उपविजेता- शिखर बागड़े (दुर्ग) 3-0
यूथ अंडर-13 (कैडेट) एकल बालिका वर्ग:- विजेता – समाया पांडे (रायपुर), उपविजेता – अक्षिता बीनू (बिलासपुर) 3-1
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर विमल नायर एवं सहायक मुख्य निर्णायक प्रदीप जोशी, अजीत बेनर्जी, पी.एन. मजूमदार थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *