डीबीटी भुगतान में तकनीकी कारणों से उत्पन्न हो रही समस्या, अपडेटेड बैंक विवरण 10 दिनों के भीतर करना होगा प्रस्तुत

00 श्रम विभाग द्वारा प्रभावित हितग्राहियों से बैंक विवरण अपडेट करने की अपील
रायपुर। श्रम विभाग के छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल द्वारा संचालित सफाई कर्मकार हेतु आवश्यक उपकरण सहायता योजना के अंतर्गत चयनित 08 हितग्राहियों के बैंक खातों में 1,000 की डीबीटी राशि तकनीकी कारणों से जमा नहीं हो सकी है।
भुगतान न हो पाने के कारण
सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि पंजीयन के समय गलत बैंक खाता नंबर दर्ज होना, बैंक खाता बंद अथवा मर्ज होना, तथा ढ्ढस्नस्ष्ट कोड में परिवर्तन जैसे कारणों से भुगतान संभव नहीं हो पाया। इसके अतिरिक्त पंजीयन कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर एवं पते पर भी हितग्राहियों से संपर्क नहीं हो सका।
प्रभावित हितग्राहियों की सूची
योजना के जिन 8 हितग्राहियों का भुगतान लंबित है, उनके नाम एवं पंजीयन क्रमांक इस प्रकार हैं – राखी सोनी (444540263), भुवने नायक (444597009), लुकेश्वर कुमार साहू (444327947), प्रमिला बाई (441423732), इमरान खान (441609786), अजय कोशले (449618847), दुन्ना निर्मला (441729941), डी. भारती (442138609)।
अनिवार्य सूचना
उक्त सभी हितग्राहियों से अपील की गई है कि वे 10 दिनों के भीतर आधार से लिंक वर्तमान सक्रिय बैंक खाते का विवरण लेकर संबंधित कार्यालय में उपस्थित हों, ताकि योजना राशि समय पर उपलब्ध कराई जा सके। निर्धारित अवधि में विवरण प्रस्तुत नहीं करने पर आवेदन निरस्त माना जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित हितग्राही की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *