पटियाला ने लुधियाना को 10 विकेट से दी पटकनी

00 दूसरे मैच में देहली खालसा वारियर्स ने संत सिपाही हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
रायपुर। 16 वीं सिक्ख प्रीमियर लीग में सोमवार को खेले गए पहले मैच में जीजीएसएससी लुधियाना को सिंग ए पंजाब पटियाला ने 10 विकेट से पटकनी देते हुए इस टूर्नामेंट में शानादार आगाज किया। प्लेयर आफ द मैच रहे पटियाला के इंदरप्रीत सिंग ने रनों की झड़ी लगा दी जब 97 रन (33 गेंद) की नाट आउट पारी में उन्होने 11 छक्के व 5 चौके जड़ दिए।
दूसरे मैच में भी देहली खालसा वारियर्स ने संत सिपाही हैदराबाद पर 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने मैन ऑफ द मैच रहे देहली खालसा वारियर्स के गोल्डी को पुरस्कार प्रदान किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीजीएसएससी लुधियाना की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 120 रन ही बना सकी थी। गगनवीर 26 व परमिंदर द्वारा बनाए गए 22 रनों के अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। प्रभजोत सिंग ने 18 देकर 3 और सोनू सुदार ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए। सिंग ए पंजाब पटियाला की टीम जब खेलने उतरी और लुधियाना के गेंदबाजों की चौतरफा धुनाई शुरु की तो लगा ही नहीं मैच में कुछ बच गया। केवल 8.2 ओवर में उन्होने 122 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंदरप्रीत की बल्लेबाजी ने आज दर्शकों को खुश कर दिया जब एक छोर पर उन्होने चौकों व छक्कों की झड़ी लगा दी। उन्होने 97 रन (33 गेंद) की नाट आउट पारी में 11 छक्के व 5 चौके लगाए। दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज करमजीत सिंग भी नाट आउट रहे और उन्होने 19 गेंद खेलकर 21 रन बनाए।

दूसरे मैच में भी देहली खालसा वारियर्स ने संत सिपाही हैदराबाद पर 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। संत सिपाही हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 125 रन बनाकर आल आउट हो गई। ओपनर राज आर्यन सिंग ने 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 53 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन बाद के खिलाड़ी साथ नहीं दे पाए। सरदार सुखबिंदर व दयाल सिंग ने जरूर 18-18 रन बनाए। देहली खालसा वारियर्स के गोल्डी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2.5 ओवर में 7 रन देकर 4 खिलाडिय़ों को पैवेलियन भेजा। इसलिए उन्हे मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। दलजीत ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए। देहली खालसा वारियर्स के खिलाडिय़ों ने टिककर बल्लेबाजी की और 13.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 128 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टाइगर ने 41, प्रभजोत ने 17, दिलजोत ने 19, इमप्रीत ने 28 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से दयाल सिंग सरदार एकमात्र गेंदबाज रहे जिन्होने तीनों विकेट लिए।










