पूर्व डीजीपी या चीफ सेक्रेटरी या कोई और कौन होगा मुख्य सूचना आयुक्त , कल होगा निर्णय

पूर्व डीजीपी या चीफ सेक्रेटरी या कोई और , कौन होगा मुख्य सूचना आयुक्त , कल होगा निर्णय
रायपुर – छत्तीसगढ़ मुख्य सूचना आयुक्त के लिए कल यानि कि बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है कयास लगाए जा रहे है कि कल मुख्य सूचना आयुक्त पर सरकार अपनी मुहर लगा देगी । इस पद के लिए 144 उम्मीदवारों ने अपना आवेदन सौपा था । जिसमे मौजूदा सीएस अमिताभ जैन और पूर्व डीजीपी अशोज जुनेजा का नाम सबसे अव्वल नंबर पर बताये जा रहे है।
अमिताभ जैन है निर्विवाद छवि –
वर्तमान सीएस अमिताभ जैन का कार्यकाल निर्विवाद रहा है । अमिताभ जैन जून 2025 में सेवानिवृत्त हो जाएंगे । अमिताभ जैन ने मुख्य सचिव के तौर पर चार साल का कार्यकाल पूरा कर अमिताभ जैन ने कीर्तिमान रचा है । अपने कार्यकाल के दौरान निर्विवाद रहे श्री जैन को सरकार भी सम्मानजनक पद देने पर विचार कर रही है . वर्तमान में मुख्य सूचना आयुक्त से अच्छी कोई पद उनके लिए हो नहीं सकती । इस लिहाज से कह सकते है कि मुख्य सूचना आयुक्त का पद इन्हें सौपा जा सकता है।
अशोक जुनेजा के कार्यकाल में कई आईपीएस सीबीआई की रडार में –
तत्कालीन कांग्रेस सरकार में सबसे बड़े ओहदे में बैठने वाले अशोक जुनेजा का कार्यकाल कोई खास नही रहा है । मुख्य सूचना आयुक्त एक निष्पक्ष संवैधानिक संस्था है जहाँ ऐसे व्यक्ति की तलाश है जो इस पद की गरिमा और निष्पक्षता पर खरा उतरे । मगर तत्कालीन सरकार में कई आईपीएस अधिकारियो पर सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियां जांच कर रही है । अशोक जुनेजा अपने डीजीपी रहते कभी इन अफसरों पर किसी प्रकार की न कोई कार्रवाही किये न ही पूछताछ के लिए तलप किया अब अगर ऐसे निष्पक्ष और संवैधानिक पद पर इन्हें बैठाया जाता है कि कही न कही यह उन अफसरों पर मेहरबान होंगे जिससे सरकार के साथ साथ ऐसी निष्पक्ष संवैधानिक संस्था पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा होगा