देहली खालसा वारियर्स ने जीती 16 वीं सिक्ख लीग प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट

00 फाइनल में चंडीगढ़ सिंग्स को 34 रन से दी शिकस्त
रायपुर। 16 वीं सिक्ख लीग प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट देहली खालसा वारियर्स ने चंडीगढ़ सिंग्स को 34 रनों से हराकर जीत ली है। देहली के प्रभजोत सिंग की घातक गेंदबाजी के आगे चंडीगढ़ के बल्लेबाज टिक नहीं पाये जब उन्होने 22 रन देकर 5 खिलाडिय़ों को आउट किया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया ने विनर व सब विनर टीम के खिलाडिय़ों को ट्राफी व नगद पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट अब राष्ट्रीय स्तर पर समाज के बीच अपनी पहचान स्थापित कर चुका है, आने वाले साल में और वृहद रूप से इसका आयोजन किया जायेगा। जिस सिक्ख समाज की परिकल्पना आज से 239 साल पहले गुरुगोविंद सिंह जी ने की थी वह आज खेल ही बल्कि हर क्षेत्र में सेवा व समर्पण के माध्यम से साकार कर रहा है।
रविवार को डब्ल्यूआरएस क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मैच में देहली खालसा वारियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और 20 ओवर में 156 रनों का एक अच्छा स्कोर खड़ा किया। टाइगर ने 22 और दिलजोत ने 39 रन की पारी खेलते हुए अच्छी शुरुआत दी। विकेटकीपर इमप्रीत ने फिर यादगार पारी खेली 56 रन (39 गेंद) में 5 चौके और 2 छक्के लगाये। देहली खालसा वारियर्स को13 रनों का अतिरिक्त सपोर्टिंग रन भी मिले। श्रेष्ठजोत ने दो और अन्य गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिए। आज चंडीगढ़ सिंग्स की शुरुआत ही खराब रही जब शुरु के तीन बल्लेबाज क्रमश: 7, 5 और 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सतवंत 31 रन व श्रेष्ठजोत ने 16 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की पर बाद के बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और पूरी टीम19.1 ओवर में 120 रन बनाकर आल आउट हो गई। देहली खालसा वारियर्स की गेंदबाजी अच्छी रही शहबाज गिल ने 21 रन देकर 3 व प्रभजोत सिंग ने 22 रन देकर 5 विकेट लिए। फाइनल मैच का बेस्ट खिलाड़ी भी प्रभजोत को चुना गया। वैसे ओवर आल टूर्नामेंट भी उसका प्रदर्शन अच्छा रहा। आयोजन समिति के प्रमुख मुखी त्रिलोचन सिंग काले ने बताया कि विनर टीम को 51 हजार व सब विनर टीम को 31 हजार का आकर्षक नगद इनाम व ट्राफी प्रदान की गई। आभार प्रदर्शन जसपाल सिंह लाटा ने किया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान लंगर सेवा में गुरमीत सिंह व रजिंदर सिंग (पप्पू सलूजा) लगे रहे।
टूर्नामेंट के ये रहे बेस्ट खिलाड़ी-
बेल्ट बालर – दलजीत सिंग, बेस्ट बैट्समेन – इमप्रीत सिंग, बेस्ट फिल्डर – शहबाज सिंग, बेस्ट विकेटकीपर – दिपेंदर सिंग (नागपुर टीम), बेस्ट टीम – पटियाला व मैन ऑफ द सीरिज-इमप्रीत सिंग को चुना गया। इन्हे अलग से पुरस्कार व शील्ड प्रदान किया गया।










