चेंबर अध्यक्ष प्रतिनिधिमंडल ने वित्तमंत्री को गाइडलाइन दरों और सम्पति के पंजीयन शुल्क पर सौंपे सुझाव

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में वित्त, वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी से सौहार्दपूर्ण भेंट कर प्रदेश में लागू नई गाइडलाइन दरों और अचल संपत्तियों के पंजीयन शुल्क से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत सुझाव प्रस्तुत किए। यह मुलाकात सकारात्मक माहौल में हुई, जहाँ सरकार और व्यापारिक समुदाय दोनों के साझा लक्ष्यों नागरिकों की सुविधा, संतुलित विकास और पारदर्शी व्यवस्था पर व्यापक चर्चा हुई।
प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री को अवगत कराया कि नई गाइडलाइन दरों का प्रभाव भूमि व भवनों के विभिन्न वर्गों पर किस प्रकार पड़ रहा है तथा पंजीयन शुल्क को और अधिक सरल, संतुलित एवं व्यावहारिक रूप देने के लिए किन सुधारों पर विचार किया जा सकता है। चेम्बर ने सुझाव दिया कि संपत्तियों के मूल्यांकन और शुल्क निर्धारण की प्रक्रिया को ऐसा स्वरूप दिया जाए, जिससे आवास खरीदने वालों, उद्यमियों, व्यापारिक संस्थानों और रियल एस्टेट से जुड़े सभी वर्गों को सुविधा हो एवं प्रदेश में निवेश और व्यापारिक गतिविधियाँ और अधिक सुगम हो सकें।
चेम्बर अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में राजस्व सुधार, व्यवस्था सुदृढ़ीकरण और आधुनिक प्रक्रियाओं को अपनाने हेतु किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। इन्हीं प्रयासों को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कुछ तकनीकी सुझाव साझा किए गए, जिनमें नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मूल्यांकन के व्यावहारिक पहलू, बहुमंजिला परियोजनाओं की शुल्क प्रणाली, और नवा रायपुर सहित अन्य क्षेत्रों में श्रेणी निर्धारण की प्रक्रियाओं को और स्पष्ट बनाने जैसी बातें शामिल थीं।
सतीश थौरानी ने कहा चर्चा के दौरान माननीय वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी ने चेम्बर की बातों को अत्यंत गंभीरता और सकारात्मकता से सुना और सभी सुझावों पर विभागीय स्तर पर समुचित अध्ययन और विचार करने की बात कही। चेम्बर हमेशा सरकार के साथ सहभागिता और संवाद के माध्यम से ही बेहतर नीतिगत सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
चेम्बर ने सरकार के सतत सहयोग और संवाद की इस परंपरा की सराहना करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश के हित में, नागरिकों की सुविधा हेतु और व्यापारिक व औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के दिशा में आगे भी हम सभी मिलकर रचनात्मक समाधान तलाशते रहेंगे।
इस अवसर पर चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी सलाहकार तिलोकचंद बरडिया, कार्यकारी अध्यक्ष राधाकृष्ण सुंदरानी, राजेश वासवानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष जितेन्द्र शादीजा, मनीष प्रजापति, मंत्री राकेश (जनक) वाधवानी, जतिन नचरानी, ट्रांसपोर्ट चेंबर अध्यक्ष हरचरण सिंह साहनी, रायपुर शहर के वरिष्ठ व्यवसायी अमित गोयल, सुरेश पिंजानी, सेवक प्रेमचंदानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *