केरल के 6 बालिका और एक बालक खिलाड़ी हुआ फूड पाईजनिंग का शिकार

राजनांदगांव। नेशनल बास्केटबाल गेम्स में शामिल होने आए केरल के 6 बालिका व एक बालक खिलाड़ी शुक्रवार को फूड पाईजनिंग और अन्य मौसमी बीमारी के चपेटे में आने से बीमार हो गए। सभी बीमार खिलाडिय़ों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी खिलाड़ी एक निजी स्कूल में ठहरे हुए थे।
बताया जा रहा है कि खानपान के चलते और मौसम में आए बदलाव से खिलाड़ी बीमार हुए हैं। बीमार खिलाडिय़ों में एक 17 वर्ष का और 6 खिलाड़ी 14 वर्ष से कम उम्र के हैं। केरल के खिलाड़ी स्थानीय स्टेशन रोड स्थित एक निजी स्कूल में ठहरे हुए हैं। जिसमें कुछ बच्चे आज बीमार हो गए। बीमार बच्चों को जिला अस्पताल में व्हीलचेयर से वार्डों में एडमिट किया गया है। केरल टीम के कोच और अन्य लोग बीमार बच्चों के उपचार में मदद कर रहे हैं।
खिलाडिय़ों के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद जिला खेल अधिकारी देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने एक टीम को अस्पताल रवाना किया है। श्री ठाकुर के मुताबिक बच्चों की तबीयत की पूरी जानकारी ली जा रही है। गौरतलब है कि नेशनल बास्केटबॉल गेम्स का आज समापन भी है।










