मोटरसायकल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, तीन युवकों की मौत

बालोद। रानीमाई मंदिर मोड़ के पास तेज रफ्तार मोटरसायकल अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, इस हादसे में दुर्ग जिला के ग्राम विनायकपुर (अंडा) निवासी तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक नमन सेन पिता राज सेन का सगा भाई डेविड सेन तथा एक अन्य बालिका अलग मोटर सायकिल में सवार थी जबकि दूसरे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 बीसी 0145 में नमन के साथ देवानंद पिता हंसराज निषाद तथा खिलेश पटेल जिले के प्रमुख तीर्थस्थल सियादेवी मंदिर दर्शन को आए हुए थे। वापस गृहग्राम जाते समय रानीमाई मंदिर मोड़ में अनियंत्रित होकर नमन का मोटर सायकिल पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में नमन सेन, देवानंद निषाद तथा खिलेश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी 108 की टीम पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद तीनों शव को जिला अस्पताल लाया गया गया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।