दो लाख के इनामी नक्सलियाें सहित तीन नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहें नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू के तहत दो लाख के इनामी नक्सलियाें सहित तीन नक्‍सलियों में आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष कुंजामी मुका, आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर माड़वी मुया के साथ जियाकोड़ता आरपसी सीएनएम सदस्य गुड्डी करटाम ने सुरक्षा बल के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें दो इनामी नक्‍सलियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित था।
आत्मसमर्पित तीनाें नक्सली कोंटा एवं कटेकल्याण एरिया कमेटी में थे सक्रिय थे, जिनके द्वारा नक्‍सली बैनर-पोस्टर लगाने सहित कई वारदाताें में शामिल थे। आत्मसमर्पित नक्‍सलियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत इनामी राशि के अतिरिक्त 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि एवं शासन की पुनर्वास योजना का लाभ दिया जाएगा।विदित हाे कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 189 इनामी नक्‍सली सहित कुल 848 नक्‍सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *