हार पर भी रार, निकाय चुनाव व उपचुनाव पर अब ज्यादा फोकस

रायपुर। कहने को तो कांग्रेस की दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक मुख्यालय में हो रही है जिसमें तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं। लेकिन विधानसभा के बाद लोकसभा में मिली करारी हार का जिम्मा लेगा कौन? अधिकांश तो खुद हार कर बैठे हुए हैं। बताया जा रहा था कि हार की भी जिम्मेदारी तय होगी। लेकिन कैसे,यह कोई नहीं बता रहा। इसकी जगह बैठक में निकाय चुनाव व रायपुर दक्षिण में होने वाले उपचुनाव सहित विधानसभा के आगामी सत्र में प्रदर्शन तक को लेकर चर्चा हो गई लेकिन पार्टी की हार पर रार इतना था कि बात आती कि निकल जाती। हार पर ठोस तरीके से कोई चर्चा नहीं हुई,मतलब अब आगे भी नहीं होगी।
अब कांग्रेस निकाय चुनाव और रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव पर जीत की रणनीति बना रही है। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, जयसिंह अग्रवाल, कवासी लखमा, प्रेमसाय सिंह, मोहन मरकाम, धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा से लेकर और भी दिग्गज नेता व संगठन प्रमुख मौजूद रहे।