मंडल रेलवे बिलासपुर ने 10 ट्रेनों के 20 पार्सल बोगी को लीज में देने निकाली निविदा

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेलवे बिलासपुर ने 10 ट्रेनों के 20 पार्सल बोगी (एसएलआर) को लीज में के लिए ई-निविदा निकाली गई है और इसे आईआरईपीएस की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। लीज आबंटन की प्रक्रिया 19 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से होगी। इस ई-निविदा में वे सभी इच्छुक व्यक्ति भाग ले सकते है जिनके पास डिजिटल सिग्नेचर अर्थात डीएससी हैं।
बिलासपुर डिवीजन से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 18247 बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस, 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस, 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, 22407 अम्बिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस एवं 18239 कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनों में इन 20 पार्सल बोगियों को लीज पर देने के लिए ई-निविदा जारी की है। लीज होल्डर को गाड़ी के प्रारंभिक स्टेशन के साथ-साथ यात्रा मार्ग के सभी पार्सल आधारित स्टेशनों में पार्सल लोडिंग, अनलोडिंग की सुविधा मिलेगी।