राज्यपाल हरिचंदन को पार्षद प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा

रायपुर। राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में रायपुर नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर एवं अन्य सदस्यों ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने निगम क्षेत्र के अंतर्गत शारदा चौक के पास प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए राज्यपाल से उचित पहल करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर व नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, रितेश त्रिपाठी, ज्ञानेश शर्मा, कुमार मेनन, श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल एवं अन्य पार्षद उपस्थित थे।










