चाकूबाजी व नशाखोरी रोकने पुरानीबस्ती थाने के सामने कांग्रे्रसजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही एक बार फिर से चाकूबाजी और नशाखोरी की घटनाएं बढऩे का सिलसिला शुरु हो गया है और इस पर लगाम कसने की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व महापौर व नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पुरानी बस्ती थाने के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और इस प्रकार की घटनाओं को रोकने की मांग पुलिस व जिला प्रशासन ने किया।
प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने 7 महीने हो गए है और इसी के साथ ही चाकूबाजी और नशाखोरी की घटनाएं भी दिनों दिन बढ़ते ही जा रही है। शनिवार को पूर्व महापौर व नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे के नेतृत्व में सैकड़ों लोग हाथों में तख्ती लिए पुरानी बस्ती थाने के सामने स्थित मंगल होटल के सामने एकत्र हुए। तख्ती में यह लिखा था कि रायपुर में बढ़ते अपराध पर आपकी क्या राय हैं? और इस पर कब तक लगाम लग पाएगा। इस दौरान महामंत्री रायपुर शहर एवं प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश पोलिंग बूथ निर्मल पांडे भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *