केपीएस स्कूल में प्रदर्शन करने के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता और एनएसयूआई पदाधिकारी गिरफ्तार

रायपुर। सुंदर नगर स्थित कृष्ण पब्लिक स्कूल (केपीएस) के सामने पिछले दिनों प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी और एनएसयूआई के अध्यक्ष हेमंत पाल और कुशाल दुबे को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। स्कूल संचालकों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी का आरोप लगाया था वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना था कि केपीएस के सुंदर नगर ब्रांच को मान्यता नहीं है।