मितानिनों को मुख्यमंत्री ने दिया रिमोट बटन दबाकर नवा सौगात

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने रिमोट बटन दबाकर राज्य स्तर से मितानिन प्रोत्साहन राशि का सीधे बैंक खाते में अंतरण कर उन्हें नवा सौगात दिया। इस दौरान मितानिनों के खाते में 90 करोड़ 8 लाख 84 हजार 20 रुपए का अंतरण हुआ। इस लाभ 69607 मितानिन बहने, 3448 मितानिन प्रशिक्षक, 289 ब्लॉक समन्वयक, 176 स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, 26 शहरी क्षेत्र समन्यवक, 285 मितानिन हेल्प डेस्क समन्वयक को मिलेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, मंत्री श्री केदार कश्यप भी उपस्थित थे।











