भिलाई इस्पात संयंत्र में नौकरियों की सौगात, कुल 45 पदों पर होगी भर्ती

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु औपचारिक सूचना जारी की गयी है। यह भारत सरकार की प्रतिष्ठित महारत्न कंपनी भिलाई इस्पात संयंत्र में रोजगार प्राप्त कर अपना करियर बनाने का सुनहरा अवसर है। भिलाई इस्पात संयंत्र ने विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाईन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया है।
सहायक प्रबन्धक (सर्वे) हेतु 03 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसका ग्रेड ई-01 एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है7 सलाहकार (ई3 ग्रेड) तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (ई2 ग्रेड) हेतु कुल 19 पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी, जिसके लिए अधिकतम आयु क्रमश: 41 व 38 वर्ष तय की गयी है। इसी प्रकार चिकित्सा अधिकारी (ओ.एच.एस.) हेतु ई-01 ग्रेड में 01 पद पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए अधिकतम आयु सीमा 34 वर्ष निर्धारित की गयी है। माइन्स फोरमेन हेतु 03 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसका ग्रेड एस-03 एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है। वही खदानों के लिए जूनियर इन्जिनीयरिंग एसोसिएट (विद्युत पर्यवेक्षक) हेतु कुल 14 पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी, जिसका ग्रेड एस-03 एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गयी है। साथ ही टेक्निकल एसोसिएट (बॉयलर ऑपरेशन) हेतु 05 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी, जिसका ग्रेड एस-01 व अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गयी है।
इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करना होगा। किसी अन्य साधन/ माध्यम से भेजे गये आवेदन स्वीकार नही किए जायेंगे। आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार को सुनिश्चित करना होगा कि, वे आवेदन करने वाले पद हेतु वांछित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए उपयुक्त लिंक पर क्लिक कर वांछित जानकारियां प्रविष्ठ कर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। वेबसाइट में आवेदन प्रविष्ट करने की प्रारंभिक तिथि 09 जुलाई 2024 तथा आवेदन प्रविष्ट करने की अंतिम तिथि 03 अगस्त 2024 निर्धारित है।










