प्रथम राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता अगस्त में होगा दुर्ग में

00 छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की वार्षिक आमसभा सम्पन्न
रायपुर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की वार्षिक आमसभा होटल लैंडमार्क, पंडरी, रायपुर में संपन्न हुयी। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक विजय अग्रवाल, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला, संघ के पूर्व मुख्य सलाहकार डा. मानिक चटर्जी, छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर जादवानी, सुरेश चन्नावार, उपाध्यक्ष अनिल पुसदकर, विनय बैसवाडे, गिरिराज बागड़ी, सचिव सार्थक शुक्ला, कोषाध्यक्ष सौरभ शुक्ला एवं पदाधिकारीगण, जिला संघों के अध्यक्ष एवं सचिव आदि उपस्थित थे।
वार्षिक आमसभा की बैठक में छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की वार्षिक प्रतियोगिता के आयोजन एवं राज्य में टेबल टेनिस के प्रचार एवं विकास पर विस्तृत चर्चा हुयी। बैठक में वार्षिक प्रतियोगिता का कैलेण्डर निर्धारित किया गया जिसमें प्रथम राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता माह अगस्त में दुर्ग, द्वितीय राज्य रैकिंग़ टेबल टेनिस प्रतियोगिता तथा प्रथम मास्टर्स राज्य रैकिंग़ टेबल टेनिस प्रतियोगिता माह सितंबर में क्रमश: कोंडागांव एवं रायपुर, 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता माह अक्टूबर में रायपुर, राज्य पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता तथा द्वितीय मास्टर्स राज्य रैकिंग़ टेबल टेनिस प्रतियोगिता माह नवंबर में रायपुर, तृतीय मास्टर्स राज्य रैकिंग़ टेबल टेनिस प्रतियोगिता माह दिसंबर में रायपुर को आबंटित किया गया।
इसके साथ ही पिछले वर्ष आयोजित राज्य प्रतियोगिता के सफल आयोजन करने पर बिलासपुर जिला टेबल टेनिस संघ को “प्रथम राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता” हेतु स्मृति चिन्ह दिया गया। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा द्वारा छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के पर्यवेक्षक श्री विजय अग्रवाल को ससम्मान मोमेंटो भेंट किया गया। मंच संचालन सह सचिव श्री प्रेमराज जाचक ने किया। उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष श्री विनय बैसवाड़े ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *