वर्ल्ड चैंपियनशिप में छग को मिला 2 मेडल

रायपुर। 16 से 19 जुलाई तक थाईलैंड पटाया में आयोजित वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में छग के 2 खिलाड़ी को मेडल मिला। इस प्रतियोगिता में विश्व भर के अनेक देशों से आए चयनित खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इनके कोच मानिक ताम्रकार ने बताया कि छग के सितलेश पटेल पुरुष वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। उसी प्रकार महिला वर्ग में माधुरी सोनवानी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। दोनों मेडलिस्ट खिलाड़ी वर्तमान में छग पुलिस में कार्यरत है इनकी इस उपलब्धि को देखते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सुनील सोनी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए।










