राजा भंजदेव ने किया अदिति को शिखर साहित्य सम्मान से सम्मानित

रायपुर। लोधेशवरधाम लोधी क्षत्रिय समाज रायपुर छत्तीसगढ की सलाहकार एवं प्रदेश महिला किसान संघ की प्रमुख श्रीमती अदिति कश्यप को राजा कमलचंद्र भंजदेव ने छत्तीसगढ़ शिखर साहित्य सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन वृन्दावन हाल सिविल लाईन रायपुर में किया गया था।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती अदिति कश्यप को अनेकों सम्मान प्राप्त हो चूका है जिसमे प्रधानमंत्री के हाथो कृषि कर्मण पुरूस्कार, पूर्व उप-राष्ट्रपति के हाथो अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई स्मृति पुरस्कार नवा रायपुर मे, इसके अलावा केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कृषि रत्न सम्मान भी प्रात हो चुका है। लोधेशवरधाम लोधी क्षत्रिय समाज रायपुर छत्तीसगढ के द्वारा भी उन्हे संयोजक उत्तम वर्मा के रिसोर्ट शिवनाथ नदी के तट पर मोमेंटो भेंट कर सम्मानित हुई है।








