8 आईपीएस अधिकारी नक्सल विरोधी मोर्चे पर होंगे तैनात

रायपुर। राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के आठ अधिकारियों को नक्सल विरोधी मोर्चे पर तैनात किया है। सभी आठ अधिकारी 2021 बैच के आईपीएस हैं और विभिन्न जिलों में नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) के पद पर तैनात थे।
जारी आदेश के अनुसार, सरगुजा के सीएसपी रोहित कुमार शाह को सुकमा जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) (नक्सल विरोधी अभियान) और जगदलपुर (बस्तर जिला) के सीएसपी उदित पुष्कर को दंतेवाड़ा जिले में एएसपी (नक्सल विरोधी अभियान) पदस्थ किया गया है। वहीं कोरबा के सीएसपी रवींद्र कुमार मीना और रायपुर के सीएसपी अमन कुमार रमन कुमार झा को बीजापुर जिले में एएसपी (नक्सल विरोधी अभियान) पदस्थ किया गया है। जगदलपुर के सीएसपी आकाश श्रीश्रीमल को कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एएसपी (नक्सल विरोधी अभियान) पदस्थ किया गया है तथा रायपुर के सिविल लाइंस के सीएसपी अजय कुमार और बिलासपुर के सीएसपी अक्षय प्रमोद सबदरा को नारायणपुर जिले में एएसपी (नक्सल विरोधी अभियान) पदस्थ किया गया है। राज्य के रायगढ़ जिले में सीएसपी आकाश कुमार शुक्ला को दुर्ग जिले के बघेरा में एएसपी (नक्सल विरोधी अभियान) विशेष कार्य बल (एसटीएफ) पदस्थ किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *