वन विभाग में हुए 205 अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले

रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने गुरुवार को 205 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशासिनक दृष्टिकोण से तबादले कर दिए है। जिनमें 86 वनरक्षक, 60 वनपाल, 27 उपवनक्षेत्रपाल, 32 लिपिक शामिल है। इन सभी को राज्य के विभिन्न वन परिक्षेत्रों में स्थानांतरित किया गया है। आदेश में यह भी उल्लेख है कि स्थानांतरण के बाद संबंधित कर्मचारी तत्काल कार्यभार ग्रहण करें, ताकि विभागीय कार्यों में कोई बाधा न आए।

23072025-1278417LIST

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *