628 सवालों के साथ 14 दिसंबर से शुरू होगा नया विधानसभा भवन में शीतकालीन सत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार खास होने वाला है, क्योंकि यह पहली बार नवा रायपुर में बनी नई विधानसभा बिल्डिंग में होने जा रहा है। यह सत्र 14 से 17 दिसंबर तक चलेगा जिसमें विधायकों ने सत्र के लिए कुल 628 सवाल सबमिट किए हैं, जिनमें से 604 सवाल ऑनलाइन और 24 सवाल ऑफलाइन सबमिट किए गए हैं। ये सवाल मुख्य रूप से कानून-व्यवस्था, धान खरीद में दिक्कतें, खराब सड़कें, राशन डिस्ट्रीब्यूशन और एडमिनिस्ट्रेटिव गड़बडिय़ों जैसे मुद्दों से जुड़े हैं।
14 दिसंबर को सत्र का पहला दिन होगा और इस दिन प्रश्नकाल नहीं होगा। इसकी जगह राज्य सरकार के दीर्घकालिक विकास रोडमैप छत्तीसगढ़ विज़न 2047 पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसके बाद सोमवार से बुधवार तक सामान्य कार्यवाही चलेगी, जिसमें प्रश्नकाल और अन्य विधायी कार्य शामिल रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *