बैस जी का क्या होगा?

रायपुर। राज्यों के राज्यपाल बदले गए तो महाराष्ट्र का भी नंबर लग गया मतलब छत्तीसगढ़ से जुड़े राज्यपाल रमेश बैस की भी छुट्टी हो गई। अब सवाल उठने लगा है कि बैस जी का क्या होगा? खासकर छत्तीसगढ़ में इसकी ज्यादा चर्चा होने लगी है। क्या सक्रिय राजनीति में उनकी फिर से वापसी होगी,यदि होगी तो छत्तीसगढ़ में उनके लिए क्या अवसर बनता है। महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य का राज्यपाल बनाया गया था उससे पहले भी बैस की टिकट जब रायपुर लोकसभा से कटी थी कहा जाने लगा था कि अब बैस का क्या होगा? लेकिन पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देकर सब की बोलती बंद कर दी थी। दरअसल बैस निर्विवादित नेता रहे,राज्यपाल रहते हुए उन्होने युति सरकार के बीच अच्छा तालमेल बिठाकर काम किया। दिल्ली में भी रिपोर्ट अच्छी थी फिर क्यों हटाए गए विशलेषक भी नहीं बता पा रहे हैं। कहा जा रहा हे कि भाजपा केंद्रीय संगठन में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। कयास तो इस बात के भी लगाए जा रहे हैं कि उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है। हालांकि अभी तक भाजपा की ओर से इस संबंध में अधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है। बता दें रमेश बैस रायपुर लोकसभा सीट से 8 बार सांसद रह चुके हैं।