जिला पंचायत सदस्य की हत्या में शामिल एक लाख के इनामी नक्सली सहित 3 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना नेलसनार से जिला बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा मिरतुर और कोडोली चौक के पास वाहनों की जांच के दौरान धारदार हथियार के तीन नक्सलियों में एक लाख रुपये का इनामी जनमिलिशिया कमांडर कमलू बेंजाम , मंगलू तेलाम एवं राजू तेलाम को गिरफ्तार किया है।
जन मिलिशिया कमांडर कमलू बेंजाम पर 26 मार्च 2021 को जिला पंचायत सदस्य की हत्या में शामिल रहने का आरोप है, वहीं कमलू पर मिरतुर थाने में 9 स्थाई वारंट भी लंबित है। बीजापुर के एसपी की तरफ से कमलू बेंजाम की गिरफ्तरी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। सभी गिरफ्तार नक्सली बीजापुर में कई नक्सली वारदातों को अंजाम देने में शामिल रहे हैं। जिनमें आईईडी प्लांट करना, सड़क काटकर मार्ग अवरूद्ध करने और पम्पलेट लगाने मेें शामिल रहे हैं। गिरफ्तार तीनों नक्सलियों के विरूद्ध थाना नेलसनार में कायर्वाही के उपरांत आज मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।