चोर गिरोह के 4 सदस्य 48 घंटे में हुए गिरफ्तार, तीन मोटर सायकिल भी जप्त

जशपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी उम्र 34 साल निवासी जोरोडोल के रहने वाले जोगी लकड़ा अपनी दोपहिया वाहन चोरी होने की रिपोर्ट पत्थलगांव थाने में दर्ज करवाया और पुलिस 48 घंटे के अंदर ही चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए गए 3 मोटर सायकल को भी जप्त किया। पत्थलगांव पुलिस ने बताया कि जोगी ने अपने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने छोटे भाई मारकुस लकड़ा के साथ अपनी टीवीएस रायडर मोटर सायकल सी.जी. 14 एम.यू. 8666 में शादी कार्यक्रम देखने जोराडोल गये थे। मोटर सायकल को रात्रि लगभग 10:30 बजे घर के बाहर खड़ा और कुछ देर बाद शादी कार्यक्रम से वापस आने पर देखा कि उसके मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त मामले में धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना एवं सायबर सेल से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही आकाश मांझी को अभिरक्षा में लिया गया, शुरूआत में तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, परंतु बारीकी से पूछने पर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया। प्रार्थी के मोटर सायकल सी.जी. 14 एम.यू. 8666 को चोरी करने के उपरांत साथी सूरज मांझी जोराडोल के जंगल में छिपाकर रखा था, उसे मेमोरंडम कथन के आधार पर सूरज मांझी से जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा प्रकरण के अन्य सहआरोपियों को दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया, सभी से पृथक-पृथक पूछताछ किया गया। उन्होंने बताया कि इस चोरी के अतिरिक्त वे मिलकर अनेक मोटर सायकल चोरी किये हैं। उनके द्वारा धरमजयगढ़ से एक हीरो होण्डा मोटर सायकल एवं ग्राम सुकवांस (लैलुंगा) से एक सीडी डिलक्स मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये हैं, उनके कब्जे से चोरी किया हुआ कुल 03 मोटर सायकल जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों की चंद दिनों में गिरफ्तारी करने पर पुलिस टीम को नगद ईनाम से पुरष्कृत किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *