तीन दिवसीय पगारिया जेबीएन 360 बिज़नेस कॉन्क्लेव 13 से

रयपुर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) के रायपुर चैप्टर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के पगारिया जेबीएन 360 बिज़नेस कॉन्क्लेव 13 दिसंबर से जैनाम मानस भवन, रायपुर में शुरु होने जा रहा है। आयोजन के पहले दिन छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री, वाणिज्यिक कर, आवास और पर्यावरण, योजना और सांख्यिकी मंत्री ओपी चौधरी मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि के रूप में रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत उपस्थित रहेंगे। साथ ही मुंबई से रिद्धिसिद्धि बुलियंस लिमिटेड (आरएसबीएल) के चेयरमेन और जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन (जीतो) के संस्थापक सदस्यों और निदेशकों में से एक पृथ्वीराज कोठारी की विशेष मौजूदगी रहेगी। आयोजन में जीतो के अपैक्स बॉडी के अन्य पदाधिकारी और जीतो रायपुर के चेयरमेन श्री त्रिलोकचंद बरडिया शामिल होंगे।
इवेंट कन्वीनर निकेश बरडिया, प्रशांत गोलछा व पीयूष जैन ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि रायपुर के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय स्तर का ऐसा बिज़नेस कॉन्क्लेव आयोजित होने जा रहा है जिसमें देश भर से उद्यमी, पेशेवर और उद्योग विशेषज्ञ एक ही मंच पर जुटेंगे, जिससे स्थानीय व्यापार जगत को राष्ट्रीय स्तर पर जुडऩे का अभूतपूर्व अवसर मिलेगा। 13 दिसम्बर को मोटिवेशन स्पीकर एवं बिजनेस कोच श्री राहुल जैन और नीलांस एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक संघवी उपस्थित रहेंगे। 14 दिसम्बर को मोटिवेशन स्पीकर डॉ उज्जवल पाटनी सहभागिता करेंगे। दोनों दिन रेफरल मीट और भामाशाह कनेक्ट आयोजित होगा। रोजाना आयोजन के अंतिम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। निकेश बरडिया ने कहा कि इस कॉन्क्लेव में एक व्यापक बिज़नेस एक्सपो, प्रीमियम स्टॉल्स और ब्रांड शोकेस भी शामिल होंगे, जो प्रतिभागियों को वास्तविक व्यापारिक लाभ प्रदान करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *