31 को पावर लिफ्टिंग और 2 नवंबर को बॉडी बिल्डिंग की होगी प्रतियोगिता

रायपुर। 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग एसोशिएसन एवं छग पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशीप ईस्ट एंड वेस्ट जोन इंडिया एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन बूढ़ेश्वर मंदिर भवन बूढ़ा तालाब में किया जा रहा है।
छग बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के महासचिव मानिक ताम्रकार एवं छग पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप क्षत्रिय ने बताया कि नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का उदघाटन 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे किया जाएगा और 2 नवंबर को 3 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, वेस्ट बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा के लगभग 400 खिलाडिय़ों के आने की संभावना है। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के रेफरी सैंडल एस सोडे, प्रमोद एस पाटिल, कोलकाता से अनूप यादव, ओडिशा से रुद्र कुमार, राजस्थान से सत्यनारायण सैनी, रेफर शिप करेंगे।
नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में चयनित पावर लिफ्टर वर्ल्ड चैंपियनशिप श्रीलंका में 26 से 30 नवंबर को भाग लेने जाएंगे जिनका चयन पावर लिफ्टिंग स्पोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव श्री दुर्गेश राजोरिया करेंगे। पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के समापन के बाद ही बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होगी जो 2 नवंबर को शाम 6 बजे से शुरू होगी जिसमें मि रायपुर एवं मि एवं मिस छग की प्रतियोगिता होगी जिसमें मि रायपुर में रायपुर जिले के प्रतिभागी भाग लेंगे जबकि मि एवं मिस छग में राज्य के सभी जिले के प्रतिभागी भाग लेंगे। पावर लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 151000 रुपए कैश इनाम दिया जाएगा। बॉडी बिल्डिंग विभिन्न वजन वर्गों के आधार पर होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *