कार में बैठकर, सितारों के नीचे फिल्म देखने का रोमांच: रायपुर में पहली बार ड्राइव-इन मूवी शो

कार में बैठकर, सितारों के नीचे फिल्म देखने का रोमांच: रायपुर में पहली बार ड्राइव-इन मूवी शो

रायपुर : – छत्तीसगढ़ में मनोरंजन के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। राजधानी रायपुर में पहली बार ड्राइव-इन मूवी शो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दर्शक अपनी कार में बैठकर खुले आसमान के नीचे फिल्म देखने का अनोखा अनुभव ले सकेंगे। यह आयोजन नया रायपुर स्थित सेंध लेक ग्राउंड में किया जाएगा। शो की शुरुआत रविवार, 21 दिसंबर से होगी।

ड्राइव-इन मूवी का यह आयोजन एमएसएमई “द फ़रेबिस” द्वारा किया जा रहा है। पहले दिन दर्शकों को बॉलीवुड की दो यादगार फिल्मों का आनंद मिलेगा। शाम 5.45 बजे अपने रिलीज़ के 30 वर्ष पूरे कर चुकी सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ दिखाई जाएगी, जबकि रात 10.25 बजे सिल्वर जुबली ईयर मना रही फिल्म ‘मोहब्बतें’ का टेलीकास्ट होगा।

वर्ल्ड क्लास तकनीक से लैस होगा शो –
इस ड्राइव-इन मूवी शो को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देने वाली आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। विशाल एलईडी वॉल पर फिल्म की स्क्रीनिंग होगी, जिसे दर्शक अपनी कार में बैठे-बैठे देख सकेंगे। फिल्म का ऑडियो रेडियो ट्रांसमिशन के माध्यम से सीधे कार के एफएम सिस्टम में सुना जा सकेगा, जिससे आवाज़ बेहद साफ और स्पष्ट रहेगी।

इसके साथ ही दर्शकों को डबल ऑडियो सिस्टम का विकल्प भी मिलेगा। जो लोग सराउंड साउंड का आनंद लेना चाहें, वे कार की विंडो ओपन कर ग्राउंड पर लगे फ्लोर साउंड का मजा ले सकते हैं। आयोजकों के मुताबिक यह देश का इकलौता डबल ऑडियो ड्राइव-इन मूवी मॉडल है।

खानपान की भी रहेगी शानदार व्यवस्था –
द फ़रेबिस की फाउंडर अनंता जायसवाल ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ में ड्राइव-इन मूवी शो का पहला प्रयोग है। दर्शक अपनी कार में बैठे-बैठे चाइनीज और कॉन्टिनेंटल व्यंजन, साथ ही हॉट और कोल्ड ड्रिंक्स का आनंद भी ले सकेंगे। इसके लिए देश के नामचीन शेफ्स द्वारा विशेष मेनू तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि लेक साइट पर खुले आसमान और सितारों के नीचे फिल्म देखना दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव होगा, जो छत्तीसगढ़ में अब तक देखने को नहीं मिला है।

टिकटिंग और प्रवेश व्यवस्था –
शो का टिकटिंग पार्टनर “Find Your Wibe” है, जो रायपुर का ही टिकटिंग प्लेटफॉर्म है। दर्शकों को केवल टिकट शुल्क देना होगा, जिसमें जीएसटी और प्लेटफॉर्म फीस शामिल है, कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। यह प्लेटफॉर्म इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध है।

टिकट प्रति कार के आधार पर तय किए गए हैं, जिसमें यात्रियों की कोई सीमा नहीं है। इसके अलावा ऑन-द-स्पॉट टिकट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके लिए ग्राउंड पर कैश और ऑनलाइन पेमेंट के अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं।

सुरक्षा और अनुशासन पर विशेष ध्यान –
द फ़रेबिस के को-फाउंडर मयंक वर्मा ने बताया कि पहले शो के लिए शाम 4 बजे गेट खुलेगा, जबकि दूसरे शो के लिए रात 9.15 बजे से एंट्री दी जाएगी। एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।

कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। नशे की हालत में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासन के निर्देशानुसार दर्शकों को ड्रिंक्स, ईटेबल्स और पैट्स साथ लाने की अनुमति नहीं होगी, ताकि शो का पारिवारिक माहौल बना रहे।

आगे भी होंगे ऐसे आयोजन –
द फ़रेबिस ग्रुप का यह छत्तीसगढ़ में पहला आयोजन है। आयोजकों के अनुसार आने वाले दिनों में वीकेंड्स और खास अवसरों पर ड्राइव-इन मूवी शो लगातार आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा ग्रुप ने कई बड़े इवेंट्स का कैलेंडर भी तैयार किया है, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *