मुख्यमंत्री साय के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाला राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम से फेसबुक में फर्जी आईडी बनाने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी साहूकार खान को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट व सिविल लाईन पुलिस ने राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे घटना में प्रयुक्त 01 मोबाईल फोन जब्त किया गया है। उसके विरूद्ध थाना सिविल लाईन में भादवि. एवं आई.टी. एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अरोपी साहूकार खान मुख्यमंत्री के नाम एवं फोटो का दुरूपयोग कर फेसबुक में फर्जी आई.डी. बनाकर फेसबुक एकाउंट आपरेट कर रहा था। इसकी रिपोर्ट मनोज कुमार साहू ने दर्ज कराया था। इस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट व सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम ने फर्जी आई.डी. का तकनीकी विश्लेषण करते हुए अज्ञात आरोपी की पहचान कर उसे राजस्थान के अलवर में लोकेट किया। एक विशेष टीम का गठन कर टीम अलवर भेजकर आरोपी साहूकार खान पिता घंटोली 40 साल निवासी कोटाखुर्द, थाना रामगढ़ को पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *