रायपुर। बालोद जिले के गुरुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पेटेचुवा में 7 वर्षीय नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले को गंभीरता से लेते हुए आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू के निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा झा के नेतृव में 11 सदस्यीय जाँच समिति गठित उनके परिजनों से भेंट कर मामले की वस्तुस्थिति की जांच करेगी।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मिहिर कुर्मी ने बताया कि प्रदेश महासचिव वदूद आलम द्वारा जारी पत्र में दुर्गा झा के साथ के ज्योति, हरेश चक्रधारी, पूर्णिमा सिन्हा, चौवेन्द्र साहू, कांता गरिहा, दीपक आरदे, दुर्गेशला श्रीदेवी, बालक साहू, किरण साहू और चन्द्रहास साहू के साथ मुन्ना बिसेन शनिवार को पीडि़ता के गांव जाकर पीडि़त परिजनों और ग्रामवासियों से भेंट कर मामले की वस्तुस्थिति जानकर जाँच रिपोर्ट तैयार करेगी।
दुर्गा के नेतृत्व में जाँच समिति बालोद में 7 वर्षीय नाबालिग पीडि़ता बच्ची के परिवार से करेगी भेंट
Leave a comment
Leave a comment