उच्च स्तरीय नये पुल निर्माण में रोड़ा बने विशाल चट्टान को विस्फोट कर तोड़ा गया

जगदलपुर। नगर निगम की सीमा पर पुराने पुल के पास ही उच्च स्तरीय नये पुल का निर्माण किया जा रहा है । पिलर निर्माण के दौरान जमीन के भीतर 3 मीटर का विशाल पत्थर रोड़ा बना था, पुल के पिलर निर्माण में रोड़ा बने विशाल चट्टान को आज विस्फोट कर तोड़ा गया।
विस्फोट करने के पहले आसना से जगदलपुर आने वाले दुपहिया वाहन चालकों, साइकिल सवार और राहगीरो को पुराने पुल के उत्तर दिशा में 100 मीटर दूर बेरिकेटिंग कर रोका गया। इसी तरह पुल के दक्षिण दिशा में जगदलपुर से आसना की ओर जाने वाले लोगो को 100 मीटर दूर खड़कघाट हनुमान मंदिर के पास बेरिकेटिंग कर ब्लास्ट करने के आधा घण्टे पहले रोका गया । विस्फोट के धमाके की आवज सुनकर आस-पास के लोग पुराने पुल के पास पंहुचकर इसकी जानकारी ले रहे थे।