अपडेट – राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा छापा , IG , DIG रैंक के अधिकारियो के यहाँ दबिश से हिल गया पुलिस महकमा , महादेव सट्टा में बड़ा खेल –

अपडेट – राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा छापा , IG , DIG रैंक के अधिकारियो के यहाँ दबिश से हिल गया पुलिस महकमा , महादेव सट्टा में बड़ा खेल –
रायपुर – राज्य बनने के बाद से लेकर अब तक यह सबसे बड़ा छापा माना जा रहा है जिसमे तत्कालीन सरकार में सत्तासीन रहे नेताओ और नौकरशाहो के यहाँ तड़के सीबीआई से छापेमारी से सियासत के साथ पुलिस महकमा हिल गया है । पुलिस महकमा इसलिए भी सकते में है चूंकि यह पहली बार होगा जब आईपीएस अधिकारियों के यहाँ दबिश दी गई है ।
महादेव सट्टा में बड़ा खेल –
सीबीआई की यह कार्रवाही महादेव सट्टा में हुए कथित घोटाले पैसे के लेनदेन , हवाला , मनी लॉन्ड्रिंग , पर पुलिस अधिकारियों के संरक्षण और मिलीभगत कर बड़े आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया । सट्टेबाजों ने कोविड के समय एक ऐसा सिस्टम इजात किया कि इसकी जद में सट्टेबाजों समेत पुलिस के आला अधिकारी भी शामिल हो गए । हो भी क्यो न रकम ही इतनी बड़ी थी कि किसी को भी घुटने पर ला दे इसलिए पूरी सियासत समेत अफसरशाही लग गई इस सट्टेबाज गिरोह को संरक्षण देने । नतीजा यह निकला कि युवा होती पीढ़ी सट्टे और जुए की गिरफ्त में आ गई । शुरुआत में दिखावे के नाम पर कार्रवाहिया तो हुई मगर यह सिर्फ दिग्भ्रमित करने का प्रयास था । कार्रवाही में पुलिस अधीक्षकों ने बताया कि उन्होंने कार्रवाही करते हुए कई बैंक खातों को फ्रीज किया है जिनखातो में लाखों रुपये जमा थे । सूत्र बताते है कि वर्तमान में हालात यह है कि इन सभी खातों से बैंक मैनेजर और खाता धारकों से मिलीभगत कर पूरे पैसे निकाल लिए गए और नाम मात्र कि राशि उन खातों में छोड़ दी गई । जबकि नियमतः किसी खाते को फ्रीज करने के बाद उसको पुनः चालू करने के लिए अनुमति की जरूरत होती है मगर यह सब कुछ गोपनीय तरीके से हुआ है । इसमे पुलिस के आला अधिकारियों ने मिलकर करोड़ो रुपयों का खेल खेल दिया ।
आईजी डीआईजी भी शामिल –
सीबीआई ने कांग्रेसी नेताओं समेत आईजी आनंद छाबड़ा , आईजी आरिफ शेख , डीआईजी प्रशांत अग्रवाल , अभिषेक पल्लव , एडिशनल एसपी संजय ध्रुव , अभिषेक माहेश्वरी , समेत कई सिपाहियों के यहाँ दबिश दी है । बतादे इसमे कई कारोबारी समेत पुलिस के बहुत से अधिकारियों का नाम सामने आएंगे ।