मंदिर ट्रस्ट समितियों का अब बनेगा महाट्रस्ट

00 मंदिरों की जमीन को बचाने रायपुर में जुटेंगे देशभर के साधु-संत
रायपुर। राजधानी रायपुर में भू-माफियाओं द्वारा राजस्व अधिकारियों से मिलकर मंदिरों की अफरातफरी की जा रही जमीन वापसी के लिए जून के अंत में एक हजार साधुओं का जुलूस निकालकर राजस्व अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।
रायपुर दत्तात्रेय मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल व रामचंद्र स्वामी मंदिर ट्रस्ट के सचिव महेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सार्वजनिक ट्रस्ट के ट्रस्टी भू माफियाओं व राजस्व अधिकारियों से परेशान हैं। भू-माफिया राजस्व अधिकारियों से मिलीभगत कर मंदिरों की संपत्तियों को लूट रहे हैं। मंदिर समितियों को अपनी जमीन वापस पाने बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। मंदिरों की संपत्ति हड़पने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज करवाने में भी मंदिर समितियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे देखते हुए मंदिर समितियों द्वारा एक बड़ा संगठन महाट्रस्ट का गठन पहले रायपुर स्तर पर फिर राज्य स्तर पर करने का निर्णय लिया गया है। माह के अंत तक मंदिर से जुड़े साधु-संतों के साथ ही पूरे देशभर से एक हजार साधु व नागा साधु रायपुर में एकत्रित होंगे। साधुओं की उपस्थिति में संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा कर राजस्व अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। करीब 70 नागा साधु व 200 साधु-संतों से रायपुर आने की स्वीकृत मिल चुकी है। बाकी से संपर्क किया जा रहा है।