रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म तहीं मोर आशिकी का ट्रेलर 15 अगस्त को एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर सुबह 7 बजे रिलीज होगा, फिल्म 6 सितम्बर को पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदर्शित होगा। इस फिल्म में छॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा एल्सा घोष नजर आएंगी जो मोर छइहाँ भुइयां-02 में अपनी सशक्त भूमिका से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही, उनका साथ देंगे लक्षित झांझी जो कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेर चुके हैं। इसके साथ ही तहि मोर आशिकी के अन्य कलाकारों में रजनीश झाँझी, उपासना वैष्णव, जीत शर्मा, मनीषा वर्मा, विवेक चंद्रा, संदीप त्रिपाठी, पप्पू चंद्राकर, सरला सेन, निष्ठा और हिमांशु वर्मा भी दर्शकों को प्रमुख है। फिल्म के निर्देशक अभिषेक सिंह है तो निर्माता और कहानीकार गुलशन बघेल और शुभम गुप्ता हैं।