00 रायपुर का हल्दी दूसरा व सरगुजा का फैशन ग्रुप रहा तीसरा
00 4 मार्च को रिलीज होगी चंदा मामा
रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म चंदा मामा शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हो रही है लेकिन इससे पहले निर्माता मोहित साहू के एन. माही प्रोडक्शन के बैनर तले राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के कलाकार तो शामिल हुए ही साथ ही पड़ोसी राज्य ओडि़शा से भी कलाकारों की टोली भी डांस करने यहां पहुंचे लेकिन उन्हें निराशा हाथ भले लगी पर सांत्वना पुरुस्कार के रुप में 51 हजार रुपये का पुरुष्कार भांजियों की तरफ से दिया गया। रतनपुर के स्वरागनी डांस ग्रुप विजेता रहे जिन्हें दो लाख 51 हजार रुपये और चमचमाती ट्राफी प्रदान किया गया। रायपुर का हल्दी ग्रुप उपविजेता रहा जिन्हें दो लाख रुपये, सरगुजा के फैशन ग्रुप को तीसरा स्थान मिला जिन्हें 1,51,000, रायगढ़ के जे.एस.एम. ग्रुप चौथे नंबर रहे उन्हें एक लाख व भिलाई के स्प्रिट ग्रुप को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ उन्हें 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा 5 ग्रुपों को सांत्वना पुरस्कार के रुप में 5100 रुपये पुरस्कार स्वरुप प्रदान किया गया। डॉस प्रतियोगिता के जज कोरियोग्रफार चंदन दीप, मनोज दीप एवं बाबा ठाकुर थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में रायपुर नगर निगम के भाजपा पार्षद दल के उपनेता मनोज वर्मा एवं विशेष अतिथि डायरेक्टर उत्तम तिवारी व वरिष्ठ कलाकार संतोष सारथी, निर्माता मोहित साहू, जा रहा है। निर्देशक अभिषेक सिंंह, हीरो दिलेश साहू, नायिका दिया वर्मा के अलावा अन्य कलाकार उपस्थित थे।
डांस प्रतियोगिता में शामिल होने आए 21 कलाकारों की टीमों ने चंदा मामा के सभी 8 गानों पर एक से बढ़कर एक परफार्मेंस किए जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे। गायक विवेक शर्मा एवं मोनिका वर्मा ने भी गानों की शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा हीरो दिलेश साहू और नायिका दिया वर्मा ने भी चंदा मामा के गानों पर डांस किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर चंदा मामा के अन्य प्रमुख कलाकार जीत शर्मा, अंजलि ठाकुर, अनिरुद्ध ताम्रकार, धर्मेन्द्र चौबे, संजू साहू, उषा विश्वकर्मा, शमशीर शिवानी, बाबा ठाकुर, जागेश्वरी मेश्राम, आनंद साहू, जयराम भगवानी, नेहा शर्मा, एवं घनश्याम वर्मा भी उपस्थित थे।
रतनपुर के स्वरागनी ग्रुप ने जीता ढाई लाख का पुरस्कार
Leave a comment
Leave a comment