सुनील सोनी जीते,दक्षिण में भाजपा का कब्जा बरकरार

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने अपनी सीट बरकरार रखते हुए जीत दर्ज करायी है। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बन जाने के बाद रिक्त सीट पर हुए उप चुनाव में पूर्व सांसद सुनील सोनी भाजपा से प्रत्याशी थे,उन्होने कांग्रेस उम्मीद्वार आकाश शर्मा को 46167 मतों से पराजित किया है। सुनील सोनी को 89059 व आकाश शर्मा को -42977 मत मिले। जीत के बाद मतगणना स्थल से लेकर भाजपा कार्यालय और शहर में भाजपा कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं।
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव अंतिम चरण के बाद
बीजेपी: 89059
कांग्रेस: 42977
कुल बढ़त:46082 (बीजेपी)
पोस्टल मतदान
बीजेपी: 161
कांग्रेस: 76
अंतिम परिणाम
बीजेपी: 89220, कॉंग्रेस: 43053
सुनील सोनी (बीजेपी) 46167 मतों से विजयी
