सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर बांटे थैले

रायपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने सफायर ग्रीन के निवासियों को कपड़े के थैले वितरित किए। ये थैले सुधा सोसाइटी फाउंडेशन के प्रशिक्षुओं द्वारा रायपुर के अमासिवनी गांव में सुधा सोसाइटी के बैनर तले चल रहे सिलाई और ड्रेस डिजाइनिंग के 3 महीने के प्रशिक्षण के दौरान के तैयार किए गए थे।
सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने कपड़े वितरण पहल के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। सुधा सोसाइटी फाउंडेशन की इस पहल का महिलाओं ने स्वागत किया और कहा कि प्लास्टिक कचरा मुक्त करने की यह अनुकरणीय पहल है। सुधा फाउंडेशन के जी के भटनागर ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य हमारे समुदाय में संधारणीय जीवन को बढ़ावा देना और प्लास्टिक के उपयोग को कम करना है। यह कार्यक्रम विश्व पर्यावरण दिवस की वैश्विक थीम के अनुरूप है, जो अधिक संधारणीय भविष्य को आकार देने में व्यक्तिगत कार्यों के महत्व पर जोर देता है। पुन: प्रयोज्य कपड़े के थैले प्रदान करके, हम पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को प्रोत्साहित करने और स्वच्छ पर्यावरण में योगदान देते रहेंगे।