रायपुर। कालीबाड़ी रोड स्थित लक्ष्मी नारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की पूर्व छात्राओं द्वारा छात्रा मिलन समारोह (एलुमनी मीट 2024) का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन डीडी नगर स्थित शहनाई गार्डन में 1 सितंबर रविवार को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे शहरों से भी पूर्व छात्राएं आ रही है। इस शाला का यह पहला एलुमनी मीट है, जिसमें रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।