संवैधानिक हक अधिकारों के लिए राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन 11 को

रायपुर। बाबा साहब अम्बेडकर ने संविधान सभा के भाषण में कहा था कि राजनीतिक समानता का कोई अर्थ नहीं है यदि सामाजिक और आर्थिक समानता सुनिश्चित न हो। उन्होंने लोकतांत्रिक समाजवाद की वकालत की ताकि आर्थिक असमानता कम हो और ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विकास हो। बाबा साहब के विचारों के क्रियान्वयन के लिये छत्तीसगढ़ राज्य आरक्षित वर्ग अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रस्ताव पर सर्व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के समाज प्रमुखों द्वारा आमसभा के निर्णयानुसार संवैधानिक मांगो के समर्थन में राजधानी रायपुर के तूता में स्थित धरना स्थल में 11 जून को राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।
इस धरना प्रदर्शन में छ.ग. अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी, कर्मचारी संघ (अजाक्स), छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ एवं सोशल जस्टिस एंड लीगल फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न अजा, अजजा समाजिक संगठन एवं अधिकारी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहेंगे।