एसपी अंकिता ने कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला

राजनंदगांव। राजनांदगांव जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर पुलिस विभाग में आंशिक बदलाव किया गया है, जिसका आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार, डोंगरगांव थाना प्रभारी कृष्णा पाटले को रक्षित केंद्र भेजा गया है, जबकि आशीर्वाद रहटगांवकर को डोंगरगांव थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। फेरबदल के तहत कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक प्रदीप जायसवाल, डोंगरगांव थाने में पदस्थ आरक्षक जितेश साहू तथा डोंगरगांव थाने के ही आरक्षक चालक शाहिद अंसारी को रक्षित केंद्र स्थानांतरित किया गया है। वहीं, रक्षित केंद्र से खिलेश्वर ठाकुर को डोंगरगांव थाने में पदस्थ किया गया है।
इसके अलावा, पुलिस चौकी मोहारा में पदस्थ आरक्षक नेम सिंह को पुलिस चौकी चिखली भेजा गया है। पुलिस चौकी चिखली से आरक्षक शिवाजी राव तथा जोब पुलिस चौकी से सुमित मिश्रा को रक्षित केंद्र भेजा गया है। साथ ही, घुमका थाने में पदस्थ महिला आरक्षक संगीता मंडावी को पुलिस चौकी चिखली में स्थानांतरित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *